यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटी यातायात प्रभारी की तबाड़ तोड़ कार्यवाही








NEWS17TV











 टीकमगढ़- सत्तार खान बाबा। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा के नेतृत्व में यातायात विभाग अब सख्ती के मूड में आ चुका है। जिसके चलते आज यातायात प्रभारी पूर्णिमा की मौजूदगी में यातायात नियमो के उल्लंघन के चलते 40 चालान बनाये गए। बही दूसरी ओर शराब पीकर बाहन चलाने बालो के खिलाफ भी कार्यवाहियां की गई। जिसके चलते 6 प्रकरण बनाये गए। उक्त कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा के साथ महिला आरक्षक अफरोज खान, मनोज अहिरवार, अंकित, मनोज,  आदित्य आदि साथ रहे। ज्ञात हो कि जब पूर्णिमा मिश्रा ने शहर में यातायात प्रभारी का प्रभार संभाला तब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पहले तो नरमी से कार्य किया गया लेकिन यातायात व्यवस्था में सुधार न होते देख पूर्णिमा मिश्रा ने सख्ती दिखानी शुरू की और ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जाने लगी। जिसके चलते अब लगातार चालानी कार्यवाही और धारा 185 के तहत कार्यवाही होगी। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने आज 14 दिसम्बर को की गई कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर चैकिंग की गई जिसमें बिना हेलमेट के बाहन चलाने बालो, 3 सबारी एबं बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 चालान काटे गए। इस दौरान कुछ बाहन चालको द्वारा विरोध करने पर यातायात प्रभारी पूर्णिमा द्वारा सख्त लहजे में उन्हें समझाइस भी दी गई।

बही दूसरी ओर शहर के बतख तिराहे एबं घण्टाघर तिराहे पर चेकिंग कर शराब पीकर बाहन चलाने बालज को पकड़ा। इस दौरान 6 प्रकरण बनाये गए। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहेगी।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV