*नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी की एक और बड़ी कार्यवाही !*
![]() |
*झांसी की ओर से आ रही सिंथेटिक मावा की बड़ी खेप की जब्त 18 बोरी मावा लगभग 9 क्विंटल है मात्रा !*
*कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी तहसीलदार भानु प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी संजय बेदिया ने की संयुक्त कार्यवाही !*
*झांसी से छतरपुर की ओर जा रहा था सिंथेटिक मावा,DDM कंपनी की बस MP 16 P 0359 में लदी थी खेप !*
*सिंथेटिक मावा की खेप जब्त करके वैधानिक कार्यवाही के लिए नौगाँव पुलिस के किया सुपुर्द !*

0 टिप्पणियाँ