*निवाड़ी, 13 दिसम्बर 2020/* कलेक्टर श्री आशीष भार्गव के आदेशानुसार ग्राम पंचायत पुछीकरगुंवा के ग्राम मोहनपुरा के दोनों पैरों से दिव्यांग श्री आलम प्रसाद रजक को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से जोड़कर 10 हजार रूपये की राषि के लोन का आवेदन कराया गया।
निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायत पुछीकरगुंवा के ग्राम मोहनपुरा निवासी श्री आलम प्रसाद रजक तनय भददू लाल रजक दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। श्री आलम प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम में ही एक छोटी सी किराना की दुकान का संचालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि दोनो पैरों से दिव्यांग होने एवं पैसों की कमी के कारण वह किराना दुकान का विस्तार नहीं कर पा रहे थे।
कलेक्टर श्री भार्गव के संज्ञान में आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्री आलम प्रसाद रजक को आजीविका गतिविधि के विकास हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से जोड़कर आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। श्री भार्गव के निर्देश पर म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन के ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री प्रकाश पाण्डे जनपद पंचायत निवाड़ी द्वारा हितग्राही को आजीविका गतिविधि के विकास हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से जोड़कर 10 हजार रूपये की राशि के लोन का आवेदन कराया गया।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से जुड़ने पर दिव्यांग श्री आलम प्रसाद रजक ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान तथा कलेक्टर श्री आशीष भार्गव का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना से मिलने वाली 10 हजार रूपए की ऋण राशि से वे अब अपनी दुकान को और बढ़ा पायेंगे एवं बेहतर आय अर्जित करने में सक्षम होंगे।

0 टिप्पणियाँ