पुरानी रौनक जतारा हाट बाजार में आई
खरीदारों को मिली राहत , बजार में देखने को मिला सोशल डिस्टेंस
जतारा मनीष दुवे
एंकरिंग - शासन के आदेशों का पालन करते हुए दीपावाली पर्व को लेकर हाट बाजार में पुनः रोलर देखने को मिली
सब्जी खरीदारों ने बताया कि नगर के लोगों को सब्जी खरीदारी करने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता था और जतारा का परम पारक हट बाजार दो भागों में बट गया था लेकिन दीपावली के चलते पुनः पुराने स्थाल पर लगने से खरीददारों को राहत की सांस मिली । खरीदारों का कहना है कि शासन साप्ताहिक हाट बाजार को पुरानी परंपरा तरीके से जहां स्थित सब्जी मंडी लगाया करते थे वहीं होने की मीडिया के माध्यम से मांग की है । क्यो की जो वर्तमान में दीपावली के चलते बजार आज नगर के बीचों बीच होने से क्षेत्रीय के सब्जी खरीदारों को यह वह नहीं भटकना पड़ेगा और परंपरा तरीके से चले आ रहे हैं हाट बाजार सुचारू रूप से सही माननीय होगा । वहीं खरीदारों ने इस हाट बाजार पुराने स्थाल पर पर्व को देखते हुए जतारा नगर परिषद सीएमओ हरिमोहन चौबे को धन्यवाद का पत्र ठहराया वहीं बजार के चलते सब्जी विक्रेताओं को नगर परिषद द्वारा पर्याप्त व्यवस्था का जिक्र करते नजर आए
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ