*गौरिहार थाना पुलिस की एक और बड़ी सफलता। 2 वर्ष से फरार चल रहे 2000 रुपये के ईनामी को किया गिरफ्तार*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
थाना के अपराध क्रमांक 37/2018 धारा 363,366,376(3),376(2n),376(DA),344,34 ता.हि., 3/4, 5(G),5(L)/6 पॉक्सो एक्ट में करीब 2 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी रामप्रकाश पाल पिता रामनाथ पाल उम्र 52 साल निवासी कटरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, गौरतलब है कि उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी।
*उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही*
थाना प्रभारी गौरिहार उपनिरीक्षक *जसवंत सिंह राजपूत* के नेतृत्व में की गई है संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक स्वर्णप्रभा दुबे थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी, उपनिरी कुलदीप सिंह जादौन थाना गौरिहार, सहा. उपनिरीक्षक सुरेश विश्वकर्मा थाना गौरिहार, आरक्षक अखिलेश मिश्रा, हरीराम वर्मा, जयकुमार बागरी, जगमोहित सिंह की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्ट राजाराम साहू घुवारा
0 टिप्पणियाँ