बमोरी कला (टीकमगढ़)
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बमोरी कला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन हजार रुपये के फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन ने बताया कि
आरोपी
थाना जतारा के अपराध क्रमांक 213/2020 धारा 306,34 ताहि के तीन हजार रुपये के फरार ईनामी हरिराम पुत्र मुन्नी प्रजापति उम्र 30 साल निवासी सिमरा खुर्द को गिरफ्तार कर थाना जतारा पुलिस के सुपुर्द किया गया पुलिस टीम में थाना प्रभारी रश्मि जैन आरक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार
कमल सिंह संगम नायक नरेंद्र लोधी आदि का महत्व योगदान रहा।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ