दबंगो ने किया मां बेटों पर हमला दिगौड़ा पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने के कारण दूसरी बार फिर किया जानलेवा हमला

रिपोर्ट:सत्तार खान बाबा टीकमगढ़
टीकमगढ़:- टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ाई निवासी किस्सन ढीमर और उनके बेटे पर गांव के ही दबंग अपराधी प्रवृत्ति के लोग हरचरण अहिरवार, बृगभान अहिरवार, कमल अहिरवार, मिट्ठू अहिरवार, गबदू अहिरवार ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर भैंस चराने जाते समय जानलेवा हमला कर दिया जब इसकी शिकायत फरियादी ने दिगौड़ा पुलिस से की जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने के कारण अपराधियों ने दूसरी बार घर जाकर हमला बोल दिया और जान से मारने की कोशिश की! आपको बताते चलें कि महिला एवं उसके बच्चे को बेरहमी से मारपीट की जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है अब देखना यह होगा कि दोषियों पर दिगौड़ा पुलिस क्या कार्यवाही अमल में लाती है या फिर गरीब परिवार को दबंगों का शिकार फिर से होना पड़ेगा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV