गौरिहार पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही उत्तर प्रदेश सीमा में चेकिंग के दौरान दो लाँख अठारह हजार रुपए की संदिग्ध राशि की जप्त

*गौरिहार पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही उत्तर प्रदेश सीमा में चेकिंग के दौरान दो लाँख अठारह हजार  रुपए की संदिग्ध राशि की जप्त*

छतरपुर//राजाराम साहू
 गौरिहार थाना प्रभारी द्वारा लगातार आपराधिक प्रवत्ति के लोगो पर नजर रखे हुए है ।  आगामी उपचुनाव के मद्देनजर जिले में की जा रही है चेकिंग अभियान,मे चेकिंग के दौरान दिन के करीबन चार बजे के समय राघवेंद्र सिंह पिता राम प्यारे निवासी बांदा उत्तर प्रदेश से एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन वरना गाडी बिना नंबर प्लेट की जिसकी रजिस्ट्रेशन प्लेट खोलकर गाड़ी के अंदर रखी गई थी तलाशी के दौरान उक्त वाहन से दो लाख अठारह हजार रुपये पकड़े गए हैं ।जो  उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश लाए जा रहे थे पूछताछ के दौरान वाहन चालक द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

 *थाना प्रभारी जसवंत सिंह* से  जब इस संबंध में जानकारी ली गई  तो उन्होंने बताया कि  आगामी चुनाव के मद्देनजर नजर हमारे और एसएसटी  टीम गठित कर मैं स्वयं और एसआई कुलदीप जाटव, आरक्षक जय बागड़ी, प्रधान आरक्षक हरिश्चंद्र राठौर,हरिशरण यादव, निकेश यादव वाहन चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान  संदिग्ध वाहन  की नजर मे  चार पहिया की वरना सफेद  वाहन   जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं था,तभी  वाहन चालक राघवेंद्र से पूछताछ कर वाहन की जाँच की गई जिससे दो लाख  18 हजार यह राशि प्राप्त हुई  इन रुपयों के संबंध में जानकारी ली गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया  कोई जानकारी नहीं दिये जाने पर वाहन  और आरोपी को कब्जे में ले लिया गया है  और जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

   *रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV