टीकमगढ़ -जिला कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर दिनांक 21.10.2020 को ग्राम पैगाखेरा थाना चंदेरा के पास दौरान रोड चेकिंग आरोपीगण बृजेश तनय इमरत अहिरवार एवं राजू तनय लक्ष्मण अहिरवार निवासी गोटेट थाना लिधौरा की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना क्रं mp36ma3665 में लदी 02 प्लास्टिक केनों में 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा जब्त की गई. आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क (2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया. जब्त मदिरा व वाहन की कीमत लगभग 45000 रुपये होना पाया.दौरान कार्यवाही में उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी के साथ मुख्य आरक्षक मानसिंह, आरक्षक हरप्रसाद व राजु साथ में रहे.
0 टिप्पणियाँ