*टीकमगढ़, (सत्तार खान बाबा)/* कलेकटर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले में आधार सीडिंग के कार्य तथा मोबाईल नम्बर को आधार से लिंक करवाने हेतु लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। श्री द्विवेदी के निर्देशानुसार सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आधार सीडिंग कराने हेतु दिन-रात पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं, जिससे निर्धारित समयावधि में जिले में एक भी पात्र हितग्राही बगैर आधार सीडिंग के नहीं रहे। ज्ञातव्य है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत परिवारों को शासन के प्रावधान अनुसार खाद्यान्न प्रदाय किया जाता है। शासन द्वारा वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत इन परिवारों को आधार से जोड़ने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिससे पात्र हितग्राही देश में कहीं भी पात्रतानुसार राशन प्राप्त कर सकता है।
कलेक्टर श्री द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले की सभी विकासखण्डों में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की देखरेख में आज रविवार के दिन भी आधार सीडिंग का कार्य तथा मोबाईल नम्बर को आधार से लिंक करवाने हेतु कार्य किया गया। इस हेतु सेल्समैन द्वारा घर-घर जाकर आधार सीडिंग का कार्य किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने मौके पर जाकर आधार सीडिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा उपस्थित कर्मचारियों को समस्त हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
0 टिप्पणियाँ