बमनौरा पुलिस ने हार जीत का दाव लगाते 6 जुआरी किए गिरफ्तार

*
*6 जुआड़ी, 2 मोबाईल सहित 15 हजार की नगदी बरामद*
घुवारा ।। बमनौरा थाना का चार्ज संभालते ही थाना प्रभारी संजय वेदिया ने पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में अपराधी तत्वों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को ग्राम पनया के पास जंगल में जुआ का फड़ चलने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिस पर छापामार कार्यवाही करते हुए 6 जुआरियों को मौके से पकड़ा गया। उनके कब्जे से मोटर साईकिल एवं 15 हजार की नगदी बरामद की गई है। जुआरी पकड़े गए हैं उनमें इदरीश अली 20 वर्ष पनया, भागीरथ रैकवार घुवारा, अजीम अली पनया, तेज प्रताप यादव निबुआखेरा जिला सागर, जाहर अली निवासी पनया, खेमचंद साहू निवासी किशनपुरा जिला सागर शामिल हैं। इन जुआरियों को पकडऩे में थाना प्रभारी संजय वेदिया, घुवारा चौकी प्रभारी अजान सिंह, एएसआई घोष, आरक्षक अनिल कुमार एवं नगर रक्षा समिति सदस्यों का सहयोग रहा। वहीं सूत्रों ने बताया कि ग्राम पनया और गैस गोदाम के पास कई माह से जुआ का फड़ संचालित हो रहा था।

*रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV