टहरौली: टहरौली तहसील अंतर्गत ग्राम खलार में बराबर राशन नियम अनुसार बांटा जाता है अगर राशन वितरण में कोई भी गड़बड़ी होती तो इसकी शिकायत ग्रामीण स्वयं करते जबकि कोटेदार द्वारा उचित दर एवं समय अनुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाने से लोग खुश हैं इसके बावजूद भी प्रधान द्वारा झूठी शिकायत की जाती है ग्रामवासी सुनीता देवी अरविंद यादव नितेश कुमार श्यामसुंदर अभिलाषा पवन कुमार राव दुर्ग सिंह सोनू अंकित पवन कुमार कुलभूषण गया प्रसाद विनीत कुमार अजय कुमार हनुमंत सिंह आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए यथावत राशन की दुकान रखी जाने की मांग की है!!
टहरौली से उमाकांत गुप्ता सोनू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ