रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली पकडे!!NEWS17!!

जतारा (टीकमगढ़)
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चंदेरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेत का अवैध उत्खनन एवं रेत चोरी करने के आरोप में ट्रैक्टर ट्राली चालकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चंदेरा जितेंद्र यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कछियागुडा नरवा के पास  रेत निकाल कर कछियागुडा की ओर आ रहा है। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर  744  को   जब रोका तो ट्रैक्टर चालक राजेन्द्र रज्जू यादव पुत्र हनुमंत यादव ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर  पकड़ लिया गया पुलिस ने जब रेत से संबंधित दस्तावेज मांगे तो कुछ भी नहीं मिला इसी प्रकार थाना क्षेत्र के ग्राम जरुआ से ट्रैक्टर चालक रज्जू यादव पुत्र बाबूलाल यादव उम्र 35 साल निवासी जग्गू आपको भी अवैध रेत चोरी कर ले जाते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर चालकों आरोपी के खिलाफ धारा 379 /53 गौड  खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई पुलिस टीम में 
थाना प्रभारी चंदेरा जितेंद्र यादव एएसआई जेएन भगत एएसआई सुकरत राय 
आरक्षक वेद प्रकाश शर्मा के पी दांगी अमित अहिरवार सम्भू प्रजापति अवध किशोर  सुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV