मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक चालक गंभीर ,पलेरा निवासी बताया जा रहा है बाइक चालक!!NEWS 17!!




 ।। बड़ामलहरा ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के एल आई सी ऑफिस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे पलेरा निवासी बालकिशुन उर्फ बल्लू पिता बाबूलाल चढ़ार पेंतीस वर्ष अपनी डीलक्स मोटर साइकिल से पत्नी को उसके मायके ग्राम बर्मा में छोड़ कर वापिस अपने गांव पलेरा जा रहा था तभी बड़ामलहरा एल आई सी ऑफिस के पास उत्तराखंड से छत्तीसगढ़ जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक क्रमांक यू पी 22 टी 9170 ने सामने से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाईक चालक व उसकी मोटर साइकिल सड़क की एक ओर फिक गए और युवक घायल हो गया। दुर्घटना कर ट्रक मौके से भाग गया जिसे उत्साही युवाओ की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया । उक्त दुर्घटना में घायल युवक को सामुदायिक पुलिस 100 डॉयल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ डाक्टरो ने उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
*रिपोर्टर राजा राम साहू बड़ा मलहरा*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV