एनसीसी बेस्ट एएनओ व कैडेटों को किया गया सम्मानित!!NEWS 17!!



 25 एम पी बटालियन ने पहली बार अपने नाम किए 8 स्टेट लेवल एनसीसी डे अवॉर्ड   
  छतरपुर(मध्यप्रदेश)।छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर में बुधवार को 2019-20 में स्टेट लेवल एनसीसी डे अवार्ड के लिए चयनित बटालियन के बेस्ट ए एन ओ और कैडेटों को पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय व सूबेदार मेजर राजकुमार द्वारा यूनिट लेवल पर बेस्ट एएनओ के लिए पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव के कैप्टन डी आर अहिरवार को पुरस्कार स्वरूप 9000 की चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।वहीं बेस्ट कैडिटों में ग्रुप लेवल बेस्ट कैडिट के लिए सीनियर डिवीजन में मदन साहू,जूनियर डिवीजन में मयंक नागर,जूनियर विंग में अनामिका सिंह को बीस-बीस हजार रुपये की चैक राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।यूनिट लेवल बेस्ट कैडेट के लिए बालस्वरूप पटेल,प्राची तिवारी,लोकनाथ पटेल, लवली प्रजापति को तीन -तीन हजार रुपये की चैक राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

  *रिपोर्टर राजा राम साहू छतरपुर*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV