बिजली की आंख मिचोली से ग्रामीण है परेशान,चंद मिनटों को आती है घंटों को गोल हो जाती है बिजली

विद्युत कर्मचारी की घोर लापरवाही मनमाने तरीके से की जा रही बिजली कटौती

निवाड़ी//तरीचर कला भीषण गर्मी में भी विद्युत कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से विद्युत कटौती की जा रही है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मामला तरीचर कला मैं बना विद्युत केंद्र (पावर हाउस)  जहां से कई ग्रामों में विद्युत सप्लाई की जाती है जहां तैनात कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत कटौती की जा रही है जिससे तरीचर कला पावर हाउस से जुड़े ग्राम उबौरा थोना पठाराम बम्होरी शीतल धमना गुवावली चचावली ऐसे कई ग्रामों में  भीषण बिजली संकट बना हुआ है और सारे विद्युत उपकरण शो पीस बन कर रखे हुए हैं जब पावर हाउस पर फोन पर बात करने की कोशिश की जाती है तो वहां तैनात कर्मचारियों द्वारा  विद्युत लाइन फाल्ट होने की बात कहकर कॉल काट दी जाती स्थिति इतनी खराब है कि ग्रामीण क्षेत्रों को 24 घंटे में लगभग 8-9 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो रही है वही इस विद्युत केंद्र पर बिजली रोस्टिंग का कोई समय भी निर्धारित नहीं है किसी भी समय बिजली आती-जाती रहती है ग्रामीणों से सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे इस भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल सके

जब इस संबंध में हमारी टीम ने ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों के लोगों ने बताया कि मनमाने तरीके से बिजली कटौती की जा रही है वही एक फीडर से 10 ग्रामों मैं बिजली सप्लाई की जाती है जिससे लाइन आए दिन फॉल्ट होती रहती है इसकी शिकायत ग्राम उबौरा के ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली कटौती की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई मगर उच्च अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित बना  बना हुआ है *उबौरा ग्राम के लोगों का कहना मेरा फीडर अलग करवाया जाए जिससे हम लोगों को बिजली सही से मिल सके* अब यह देखना होगा की नगर परिषद तरिचर कला मैं बना विद्युत केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान इस ओर जाता है या नहीं

✍️ *निवाडी से देवेश कुमार गुप्ता के साथ आशीष प्रजापति की रिपोर्ट NEWS 17*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV