श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत खरे के निर्देशन में व एसडीओपी जतारा श्री योगेंद्र सिंह भदोरिया महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06/08/2020 को ग्राम टीला नरेनी के आरोपी वीर सिंह पिता बृजलाल यादव एक 315 बोर का देशी कट्टा में कारतूस के पकड़ा गया तथा आज दिनांक को ही ग्राम नरैनी के आरोपी भाजोला उर्फ पुष्पेंद्र पिता सज्जन सिंह यादव को आने जाने वाले राहगीरों ने एक लोहे के छुरे से डराते धमकाते पाया जिस पर उक्त व्यक्तियों पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्य भाइयों में उप निरीक्षक *शैलेंद्र सिंह कुशवाह* चौकी प्रभारी कनेरा आरक्षक अवनीश यादव HCM *सूरत सिंह बुंदेला* आरक्षक *तरुण गंधर्व* आरक्षक मनोज शर्मा आरक्षक नागेंद्र यादव की भूमिका रही
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ