दतिया से अनिल रजक की रिपोर्ट
________________________
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ हेतु जारी निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकआरडी प्रजापति एवं एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धीरपुरा उनि. यादवेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में धीरपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण क्रमांक 1097/17 धारा 138 एन आई एक्ट में 1 वर्ष से फरार चल रहे। स्थाई वारंटी मुरलीधर शर्मा पुत्र रामचरण शर्मा उम्र 45 साल निवासी ग्राम सेमई थाना धीरपुरा को सुंदरपुरा की पुलिया से गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरपुरा उनि. यादवेंद्र सिंह गुर्जर, सउनि. बृजेश परमार, आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार, आरक्षक किशनकांत की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ