NIWARI:-पानी भरने गई महिला की कुएं में गिरने से हुई मौत//NEWS 17//



निवाड़ी:- सेंदरी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़कुंडार में शुक्रवार दोपहर 11:00 से 1:00 के बीच मध्य खेत पर निवास करने वाली पूजा अपने पास में बने कुआं से पानी भरने गई तभी अज्ञात कारणों से बच कुए में जा गिरी जब 3:00 बजे तक वह नहीं दिखी तो खोजबीन की जब मेरे पास जाकर देखा तो पूरे में उसका शव पड़ा हुआ था जिसकी सूचना परिजन ने सेंदरी थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार तरीचरकलां कमल सिंह मंडेलिया ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की 
सेंदरी थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी और शव को विच्छेदन के लिए निवाड़ी भेजा विच्छेदन के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया


निवाड़ी से देवेश कुमार गुप्ता के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV