मऊरानीपुर से शिवम विश्वकर्मा की कलम से
मऊरानीपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बने रास्ते को बन्द न किये जाने के संबंध में समाजवादी पार्टी मऊरानीपुर के तत्वाधान में राकेश पहलवान के नेतृत्व में एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्रालय नई दिल्ली भेजा।भेजे गए ज्ञापन में बताया गया कि मउरानीपुर रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे जो रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग का मुख्य द्वार है।रेलवे प्रशासन द्वारा उस मार्ग को बन्द किया जा रहा है।रास्ता बंद हो जाने से अगल बगल के गांव के लोगो का आवागमन की समस्या हो जाएगी तथा एक मस्जिद व दूसरी तरफ मन्दिर है।जहां लोगो का आना जाना लगा रहता है।समाज की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा बन्द कराए जा रहे उक्त मार्ग को बन्द करने से रोका जाए।शीघ्र ही अगर काम को नही रोका गया तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।ज्ञापन में रामाधार सिंह यादव,चंद्रभान श्रीवास,प्रेमपाल,संजीव जैन,चांद राइन,हेमन्त यादव,शिवम अहिवार,शिवा यादव,मनोज यादव,चंकी पठान,जावेद खान आदि के हस्ताक्षर है।
0 टिप्पणियाँ