मऊरानीपुर ट्रकों को रास्तो में रोककर जबरन बसूली की जा रही है।जानकारी के अनुसार शासन सत्ता की हनक में चूर छूट भैया नेता अवैध बसूली में लगे हो चाहे वह अवैध बालू खनन हो चाहे ट्रकों को रास्ते मे रोककर जिला पंचयात के नाम पर बसूली।राष्ट्रीय राज्य मार्ग झांसी खजुराहो के ग्राम ख़िलारा के पास कुछ दबंग लोग झोपड़ी बनाकर लाठी डंडों को हाथ मे लिए ट्रकों को रोककर उनसे जिला पंचयात के टेक्स के नाम पर प्रति ट्रक 200 से 250 रुपये बसूली कर रहे है।और उनको सादा पर्ची में जिसमे जिला पंचायत का कही जिक्र नही है 100 रुपये लगभग की लिखकर दे रहे है।ऐसा ही टीकमंगढ़ रोड खदियन के पास लगभग आधा दर्जन युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर जबरन ट्रकों को रोककर बसूली कर रहे है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी को जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
मऊरानीपुर शिवम विश्वकर्मा की कलम से
0 टिप्पणियाँ