उपचुनाव : कांग्रेस युवा नेता महेन्द्र प्रजापति ने की भांडेर से दावेदारी

 दतिया से अनिल रजक की कलम से
----------------------------------------
आम जनता के बीच रहने वाले चेहरा के रूप में प्रजापति की चर्चा जोरों पर
---------------------–---------–------
दतिया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का तख्तापलट के बाद होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां कांग्रेस पार्टी की तरफ से जोर शोर से की जा रही हैं। जिसके चलते भांडेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने भी कांग्रेस का टिकट पाने के लिए तैयारियां जोर शोर शुरू कर दी है। यू तो भांडेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का टिकट पाने के लिए कई उम्मीदवार लाइन में खड़े हुए हैं, किंतु भांडेर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा भी नाम सामने आ रहा है, जो सभी दावेदारों पर भी भारी पड़ सकता है। उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव विधानसभा क्षेत्रों में अपने-अपने प्रभारी तथा टीमों को निर्धारित कर जमीनी हकीकत को टटोलने के लिए निर्देशित कर रखा है। जिसके फल स्वरुप आगामी 13 जुलाई को कांग्रेस दिग्गज नेता  ग्वालियर चंबल संभाग में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार पुनः बनाने के लिए आतुर है तो वही भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बचाने के लिए प्रयासरत है।।जिसके तहत दोनों पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। भांडेर विधानसभा की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से उपचुनाव लड़ने के लिए युवा नेता भानु ठाकुर, पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध, अन्नू भारती एवं फूल सिंह बरैया जैसे बड़े बड़े दिग्गजों को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। वही भांडेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम सिन्धवारी से जनपद सदस्य एवं युवा कांग्रेस नेता महेंद्र प्रजापति ने भी अपनी दावेदारी दमदार तरीके से ठोकी है और वह इस बार कांग्रेस पार्टी के बैनर तले भांडेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारी कर रहे हैं तथा कांग्रेस का टिकट पाने के लिए प्रयासरत हैं। महेंद्र प्रजापति अपने जनपद सिन्धवारी  के साथ ही पूरे भांडेर क्षेत्र में मृदुभाषी, मिलनसार तथा सरल सहज लोकप्रियता के धनी है। महेंद्र प्रजापति भांडेर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर तथा अपनी सरल सहज छवि को लेकर कांग्रेस के अन्य संभावित उम्मीदवारों पर भारी पड़ सकते हैं। महेन्द्र प्रजापति का नाम सामने आने के बाद से अन्य दावेदारों की अपेक्षा महेंद्र प्रजापति की प्रबल दावेदारी की चर्चा आमजन में होने लगी है। महेंद्र प्रजापति कांग्रेसी पृष्ठभूमि के एक युवा कार्यकर्ता के रूप में सरल सहज  व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ वह आम जनता एवं गरीब मजदूर वर्ग के बेहद करीब है। इस बात का अंदाजा ग्राम जनपद क्षेत्र सिन्धवारी में उनकी लोकप्रियता से लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि भांडेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है तथा ऐसा चेहरा जनता के बीच का पार्टी को चाहिए कि वह निर्विवाद तथा कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हो आम जनता के बीच में हमेशा रहने वाला हो। ऐसी स्थिति में महेंद्र प्रजापति हमेशा से भांडेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच रहे हैं और वह कई प्रकार से सामाजिक गतिविधियों में भी आम जनता के बेहद करीबी बने रहे। कहीं ना कहीं महेंद्र प्रजापति की कांग्रेस का टिकट पाने के लिए की जा रही दावेदारी प्रबल साबित हो सकती है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV