छतरपुर - छतरपुर जिले के युवा समाजसेवी और ब्राह्मण समाज के लिये अनेक वर्षों से कार्य कर रहे पंडित अनुजय पाठक को विश्व ब्राह्मण परिषद "में जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है की उनकी नियुक्त पर जिले के युवाओं में खुशी का माहौल
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी मिश्रा ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से नियुक्तिपत्र जारी करते हुए श्री पाठक को जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक सहित के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष नियुक्त करने के लिये अधिकृत किया है। यहाँ गौरतलब है कि श्री पाठक समाजसेवा के लिये वर्षों से जाने जाते हैं।
वे ब्राह्मण समाज के नगर महामंत्री ब्राह्मण युवा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष साथ ही समाज के जिला महामंत्री के पद पर रहे और छतरपुर सहित पूरे जिले में ब्राह्मण समाज के बहुत बड़े से बड़े आयोजन उनकी देख रेख में हुए है छतरपुर शहर में पहली बार परशुराम जयंती पर उनके प्रयासों से 5 वर्ष पहले मोटरसाइकिल रैली निकालकर समाज को जागरूक किया उनकी इस पहल से हर बार शोभायात्रा निकाली जाती है और बजरंग दल के जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख , बजरंग सेना के जिला कार्यालय मंत्री रहे 15 वर्ष की आयु से ही नेतृत्व करते आ रहे हैं अतः समाजसेवा के क्षेत्र में उनका काफी लंबा अनुभव है ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष बनने से पूरे जिले में ब्राह्मण समाज संगठित होकर उनकी अगुआई में उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
श्री पाठक की नियुक्ति पर कृष्ण कुमार गंगेले खजुराहो नीलू तिवारी ढडारी बृजेश द्विवेदी विजाबर देवेंद्र दुबेदी डारगुवाँ राहुल पाठक दालोन प्रभात पाठक बसाटा शिवा मिश्रा ईशानगर सुयश पाठक चंद्रनगर एवं उनके समर्थकों ने बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ