*🅱️REAKING⚡NEWS:17✍🏻*
👉🏻308 दल करेंगे स्पेशलकिट से घर घर जाकर बीमारियों की जांच
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🔺छतरपुर ।* कोरोना के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान “किल-कोरोना”के खिलाफ सांसद वीरेंद्र कुमार और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की है, जिले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन पर इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य,ए.एन.एम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे। डोर-टू-डोर सर्वे के इस अभियान मे कोरोना के साथ-साथ मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारी से पीडि़त मरीजों को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेगे इस अभियान के लिए 308 टीमो का गठन किया गया जिनको स्पेशलकिट भी दी गई, जिला हॉस्पिटल से शुरू हुए इस अभियान के तहत सांसद वीरेंद्र कुमार और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने घर घर जाकर डॉक्टरों से लोगों की खुद सामने जांच करवाई,इस दौरान,SDM बीबी गंगेले, CMHO विजय पथोरिया,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह,व्यापारी संघ के अध्यक्ष विवेक उप्पल,सहित तमाम डॉक्टर मौजूद रहे।
*विनीत पहारिया ब्यूरो चीफ छतरपुर*
0 टिप्पणियाँ