प्राचार्य से पदोन्नति के बाद बने बी ई ओ बम्होरीकलां प्राचार्य आत्माराम वर्मा

कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने संभाला पदभार नये बी ई ओ बमोरी कला के प्राचार्य आत्माराम वर्मा जिन्होंने आज कार्यालय में आकर पदभार संभाला शिक्षकों के द्वारा उनको फूल माला पहनाकर बधाई दी गई कई दिनों से पदभार खाली डाला था जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा पलेरा में पदभार दिया गया है पलेरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनका सम्मान समारोह किया गया जब इस संबंध में उनसे पूछा गया स्कूलों में कई शिक्षक कम है जिसको लेकर उन्होंने कहा हम सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक रखेंगे और हर एक चीज का ध्यान रखा जाएगा, चाहे वह छात्रवृत्ति योजना हो या साइकिल योजना हम सभी की सहमति से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे इस मौके पर जिला अजाक्य अध्यक्ष शोभाराम कुमार, नारायण दास बर्मा जिला सचिव, शैलेंद्र सिंह राय ,अयूब खान ,अब्दुल लतीफ, राम सिंह राजपूत राजेंद्र जैन पन्नालाल अहिरवार सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे
 जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV