दतिया उनाव बालाजी विश्व पर्यावरण दिवस के दौरान युवाओं ने वृक्षारोपण कर लोगों को जागृत करते हुए कहां की "वृक्ष है तो हम स्वस्थ हैं"!आज पर्यावरण दिवस पर पूरे दिन उनाव के विभिन्न स्थानों पर युवा मंडली गौरव चतुर्वेदी- अनूप तिवारी, नीरज तिवारी, अंकित पंडा रवि चतुर्वेदी जी के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया! युवाओं ने कहा कि
"प्रकृति ने अपना यह रूप दिखा कर हमें मजबूर कर दिया है कि अब हम प्रकृति की जैव विविधता को समझे" इस पर व्यक्तिगत व साङडमूहिक रूप से चिन्तन करें, इसकी रक्षा करें...इसका सरंक्षण करना मानवजाति का कर्तव्य भी है !
0 टिप्पणियाँ