नौगांव-खरीद केंद्रों पर लापरवाही का आलम किसानों का अधिकतर गेहूं किया जा रहा रिजेक्ट,किसान परेशान !*

*
नौगांव में खरीद केंद्रों पर लापरवाही का आलम देखने को मिल रहा है किसानों का अधिकतर गेहूं रिजेक्ट किया जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जहां गेहूं की तुलाई की जानी थी लेकिन प्रबंधकों की लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए इसका अंदेशा बना रहता है

नौगांव से लगी खरीद केंद्र क्रमांक 6 पर आज जब मीडिया कर्मियों को सूचना मिली कि अधिकतर किसानों का गेहूं रिजेक्ट किया जा रहा है मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब जानकारी ली तो पता चला एक किसान का 12 क्विंटल गेहूं तुलाई के बाद बाकी का गेंहू रिजेक्ट कर दिया है कई किसानों ने स्थानीय भाजपा नेताओं को भी इसकी सूचना दी भाजपा नेता खरीद केंद्र पर पहुंचे और खरीद केंद्र से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की खरीद केंद्र के अधिकारियों का कहना था की माल की गुणवत्ता उनके मानकों के अनुसार नहीं है जिसके कारण उन्होंने गेहूं को रिजेक्ट किया है भाजपा नेताओं ने भी खरीद केंद्रों के अधिकारियों से गुणवत्ता के मानकों से संबंधित आदेशों की मांग की और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस हेतु मीडिया कर्मियों ने जब प्रबंधक ब्रज बिहारी मिश्रा से बात करनी चाहिए प्रबंधक मीडिया कर्मियों को देखकर मौके से रफूचक्कर हो गए

इस मौके पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि रिछारिया सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे 

 *रिपोर्ट विनीत पहारिया नौगांव*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV