शासन_की_गाईड_लाईन_के_अनुसार_ई_पास_का_कार्य_निरंतर_जारी

*

*कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी द्वारा शासन की गाईड लाईन के अनुसार ई-पास का कार्य किया जा रहा है। जो भी आवेदक बाहर फसे हैं, घर आना चाहते हैं या बाहर आवश्यक काम से जाना चाहते है, ऐसे लोग ई-पास के माध्यम से आवेदन करें लेकिन हॉट स्पॉट जॉन के लोगों अनुमति नहीं नहीं मिलेगी।*
*आवेदन के साथ फोटो आई डी, फोटो, साथ लेकर आयें। उन्होंने बताया कि आवेदक से शर्तो व नियमों को पालन करने के लिए सपथ पत्र लिए जा रहे हैं। सभी ई-पास आवेदन करें तथा सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। उन्होंने बताया कि जिनको अति आवश्यक है, उनके ही पास जारी किए जा रहे हैं।*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV