बाइक और इंडिका की जोरदार भिड़ंत में एक की मौत बहन गंभीर रूप से हुए घायल


बम्हौरी कला( टीकमगढ़) 
  तेज व लापरवाही के चलते एक इंडिका के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए  घायलों को
 हंड्रेड डायल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा  लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला रेफर  किया गया लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार बताते चले कि थाना बमोरी कला क्षेत्र के
जतारा मऊरानीपुर मार्ग खरगूपुरा स्कूल के पास लगभग सुबह 11:00 बजे के लगभग  मोटरसाइकिल सवार मंगल यादव निवासी गोर अपनी बहन कावेरी यादव के साथ म्ऊरानीपुर की ओर जा रहा था तभी म्ऊरानीपुर की ओर से आ रही इंडिका कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जिसके बाद रास्ते में जिसके बाद रास्ते में मंगल यादव की मौत हो गई  मृतक की बहन कावेरी यादव गंभीर रूप  से हुए घायल जैसे ही घटना की जानकारी युवा मोर्चा जिला महामंत्री राम जी नायक को लगी मौके पर पहुंचकर उन्होंने 100 नंबर को जानकारी दी एवं घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया वही 100 नंबर में आरक्षक राजीव मिश्रा ने भी मानवता दिखाते हुए एम्बुलेंस का इंतजार ना करते हुए 100 नंबर में ही घायलों को रखके स्वाथ्य केंद्र जतारा लाया गया जहाँ चिकित्सको द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया लेकिन रास्ते में युवक मंगल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस इस घटना की विवेचना कर रही है
 जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV