मौसम का कहर आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत,



कटेरा (झाँसी) मंगलवार को सुबह 4 बजे मौसम ने करवट ली जिससे लोगों को भयंकर गर्मी से राहत तो मिली पर आकाशीय बिजली गिरने से झाँसी जनपद के कटेरा के बगवरी गांव मे एक अधेड़ की मौत हो गयी। अधेड़ खेती किसानी कर अपना परिवार चलाता था। अचानक हुई इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दे की मंगलवार की सुबह से मौसम सुहाना हुआ था इस दौरान इंद्र देव गरजे तो खूब पर बारिश नाम मात्र की हुई। फिर भी लोगों को गर्मी से  निजात मिल गई। पर झाँसी जनपद के थाना कटेरा क्षेत्र के बगवरी गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से दुर्जन ढीमर पुत्र घंशोले ढीमर 62 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। हर रोज की भांति किसान अपने खेत पर सो रहा था। आज सुबह 4 बजे इस दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और लगातार बादल गरजने लगे।तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने के कारण झुलस गया। व मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
आस-पास के लोगो के द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV