**
=============================== जिला आयुष अधिकारी डाॅ. एके उपाध्याय ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक श्री एमके श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पुलिस बल को प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ाने हेतु आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है। इसी परीपेक्ष्य में आयुष विभाग एवं नगर परिषद जेरोन के संयुक्त तत्वाधान में जेरोन पुलिस थाना में 20 पुलिस कर्मियों को आयुष औषधियों प्रदान की गईं। साथ ही जेरोन वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति बस्ती में भी प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ाने हेतु आयुष औषधियों का वितरण किया गया। आयुष विभाग मध्यप्रदेश के निर्देशन तथा कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ