संपादक देवेश कुमार गुप्ता
निवाडी:- निवाडी कलेक्टर अक्षय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा गेहूं खरीद केंद्र सिमरा केंद्र क्रमांक 1 जेरोन केंद्र क्रमांक 1 व 2 जेरा वेयरहाउस केंद्र क्रमांक 1 आदि केंद्रों का निरीक्षण किया वहां पर खरीदी के दौरान किसानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना साथ ही अच्छी गुणवत्ता का गेहूं खरीदने के निर्देश दिए साथ ही किसानों से अच्छी गुणवत्ता का गेहूं लाने का आग्रह किया इस दौरान डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन खाद्यबिभाग अधिकारी संदीप पांडे एसडीओपी राकेश चारी नायब तहसीलदार संदीप शर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ