आंगनबाड़ी कार्यकर्ताये घर-घर जाकर कर रही रेडी -टू -ईट का वितरण


--------------_----------------------------_----------------------
रामटौरिया।
महिला बाल विकास छतरपुर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा कोरोना लोक डाउन जैसी विषम परिस्थितियों में डोर टू डोर जाकर रेडी टू ईट का वितरण ०से 6 वर्ष के बच्चों को एवं गर्भवती शिशुबती महिलाओं को वितरण किया जा रहा है लॉक डाउन एवं कोरोना जैसी बीमारी से जहां आमजन भयभीत है वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर रेडी टू ईट का वितरण किया जाना प्रशंसनीय है रेडी टू ईट वितरण की परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक लगातार निगरानी कर रही है कि कोई भी हितग्राही लोक डाउन के कारण शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे इसके पूर्व कोरोना महामारी एवं तपती धूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर परिवारों की सर्वे की एवं  स्वास्थ्य परीक्षण  किया गया बाहर से आए हुए व्यक्तियों को  क्वॉरेंटाइन  भी करवाया गया जो प्रशंसनीय है

अमन राजपूत संवाददाता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV