क्वारेंटाईन सेंटर में रखे 18 लोगों को 15 वें दिन स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद जाने दिया घर।



नगर घुवारा के शासकीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रवास को शासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया था।जिसमें बाहर से आये कामगार एवं मजदूर लोगों  
के साथ बच्चों समेत कुल 18(अठारह)लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में यहाँ पर रखा गया था।लेकिन 12 अप्रेल दिन रविवार को 14 दिवस पूर्ण हो जाने एवं इन लोगों में स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने पर इन सभी लोगों का रविवार की दोपहर करीब 1 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बारी-बारी से इनका पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाने पर इन लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए इसके बाद उन्हें अपने घर जाने दिया गया।इस क्वारेंटाईन सेंटर में रहे मनीष अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी 18 लोगों ने प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन किया है।और हम लोगों को यहाँ पर कोई समस्या नहीं हुई।लेकिन यहाँ के प्रशासनिक अधिकारियों ने सिर्फ हम अहिरवार समाज के लोगों को ही क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया।जबकि नगर घुवारा में बाहर से आने वालों की संख्या सैकड़ो में है।लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उन लोगों को न रखते हुए सिर्फ हम लोगों को रखकर हम लोगों के साथ कुठारा घात किया है।इस मौके पर नायाब तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी,बड़ामलहरा बीएमओ हेमन्त मरैया, 
क्वारेंटाईन सेंटर प्रभारी उपयंत्री मनीष विश्वकर्मा,रत्नेश 
अहिरवार,प्रहलाद प्रजापति,नन्द लाल अहिरवार,छात्रावास अधिक्षका सावित्री अहिरवार,के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

इनका कहना---

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो लिस्ट सौंपी गई थी उन्हीं लोगों को चिन्हित क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था।
    
        मनीष विश्वकर्मा उपयंत्री 
        नगर परिषद घुवारा
      क्वारेंटाईन सेंटर प्रभारी

इनका कहना---इन सभी लोगों की पूर्व में जाँच कराई गई थी और जांच उपरांत इन लोगों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखना आवश्यक था।इसलिए उन्हें सेंटर में रखा गया था।

विनय दुवेदी (डिप्टी कलेक्टर)
नोडल अधिकारी घुवारा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV