दिनांक 11.4.20 को फरियादिया भगवंती वाई पत्नी कल्लू कुशवाहा नि0 सतगुवा ने रिपोर्ट कि कि दिनांक 10.4.20 की रात लगभग 09 बजे मेरा पती कल्लू कुशवाहा खाना खाकर आम वाला खिरक के कुआं पर फसल की रखवाली करने चला गया था कु़छ समय बाद गांव का जगदीश कुशवाहा आया और लाईट जोड़ने के विवादपर से वाद-विवाद करने लगा तथा उसने कुल्लाड़ी से लाईट काट दी आज सुबह 07 बजे में गोबर उठाने खेत पर गई तो देखा मेरा पती खाट पर लेटा उसके दाहिने गाल पर काफी गहरा घाव था तथा खून निकला था उसने जगदीश कुशवाहा द्वारा पति की हत्या करना वताया जिस पर से जगदीश कुशवाहा के विरूद्व अपराध क्रं097/20 धारा 302 ताहि0 का अपराध पंजीवद्व कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना के संवंध में सूचना दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री अनुराग सुजानिया द्वारा गंभीरता से लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देष देकर हत्या का खुलासाकर आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री एम0एल चैरसिया व एसडीओपी जतारा श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा डीएसपी श्री हिमांशु कार्तिकेय एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव पाउनि0 चंदन साक्य सउनि0 आर0पी0यादव प्र0आर0 के0डी0 यादव आर0 राघवेन्द्र श्रीवास्तव राजकुमार ललित ,जोगेन्द्र, की टीम का गठन किया गया उक्त टीम के द्वारा मुखविर की सूचना पर ग्राम सतगुवां के नागदा नाले के पास आरोपी के छुपे होने की खवर मिली सूचना की तस्दीक की गई जिस आरोपी को उक्त स्थान से गिरफतार किया गया आरेापी से पूंछतांछ करने पर आरोपी ने अपने कथन में मृतक द्वारा लाईट के विवाद पर से बाद-विवाद होने एवं गाली गलौच करने पर से कल्हाड़ी से मृतक कल्लू कुशवाहा की हत्या कर दी एवं हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को आरोपी द्वारा वताये गये स्थान नागदा नाले के पास मोहन कुशवाहा के कुआं में से जप्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ