*पूर्व प्रधान विश्राम वैसवार ग्राम परासी जिला सोनभद्र में लगातार 15 वर्षो से ग्राम प्रधान पद पर सम्मानित रहे पूर्व ग्राम प्रधान विश्राम वैसवार जो ग्राम प्रधान रहते हुए राष्ट्रपति पुरष्कार से माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत से सम्मानित किए गए ।इनके निष्काम भाव से कार्य व ईमानदारी की जीती जागती एक मिसाल हैं परासी पूर्व ग्राम प्रधान विश्राम वैस्वार माननीय विश्राम वैश्यवार जी ने 26 जनवरी भारत की आजादी के उपलक्ष्य में संपूर्ण परासी ,अनपरा व देश को 26 जनवरी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ दिए। और लोगो को 26 जनवरी के बारे में बताए*
*लगभग 200 वर्षो की अंग्रेजो की गुलामी शासन के बाद हमारा देश भारत पन्द्रह अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, जिस आजादी को पाने के लिए देश के लाखो वीरो, माताओ, बहनों, क्रन्तिकारीयो ने देश की आजादी की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी, तब कही जाकर हमे अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली, और फिर देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए 26 जनवरी 1950 को हमारा सविंधान लागू हुआ था और इस दिन पूर्ण रूप से भारत को गणतांत्रिक देश घोषित किया गया था, और देश को चलाने के लिए हमारा सविंधान का कानून लागु हुआ, और इस तरह भारत 26 जनवरी के दिन एक लोकतांत्रिक देश बना, जिस ख़ुशी के उपलक्ष्य के मौके को प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हमारे देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.*
*राजेश वर्मा सह सम्पादक न्यूज17 के साथ दिलीप चंद्रवंशी उर्जान्चल प्रभारी न्यूज़17*
0 टिप्पणियाँ