संपादक देवेश गुप्ता
आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन गांधी चौरहें पर कलेक्टर महोदया श्रीमती हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
*विजेताओं को बांटे गए प्रमाण पत्र*
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आई टी आई महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए सड़क सुरक्षा मॉडल के लिए उन्हें भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
*सड़क सुरक्षा हैंड बुक का विमोचन हुआ*
यातायात पुलिस टीकमगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा को समर्पित हैंडबुक का विमोचन कलेक्टर महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय, टी आई कोतवाली , टी आई यातायात द्वारा किया गया। हैंड बुक में 9 अध्याय है जिनके द्वारा यातायात पुलिस टीकमगढ़ जनता को सड़क नियमो की जानकारी दे रही है।
*हेलमेट वितरण का हुआ कार्यक्रम*
इसके बाद जिन वाहन चालकों के पास वाहन के सम्पूर्ण कागजात पाए गए उन्हें हेलमेट प्रदान किए गए।
कलेक्टर महोदया ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का असर आम जन पर दिख रहा है।लोग हेलमेट लगा रहे है।ये बहुत अच्छी बात है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को सतर्क रहने ,सजक रहने, और यातायत नियमो का पालन करने के लिए कहा।
इस अवसर पर यातायात पुलिस टीकमगढ़ की तरफ से टी आई सी एल धुर्वे, सूबेदार कुलदीप मिश्रा, सूबेदार आर्या पाराशर आर मनोज,मुकेश,ब्रज,अनिल पचोरी,आदित्य,शैलेन्द्र, महिला आर अफरोज उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ