संपादक देवेश गुप्ता 9140806531
टीकमगढ़.. वीर शिवाजी छात्र संघ के तत्वाधान में एक शाम भारत माता के नाम कार्यक्रम आगामी 26 जनवरी को होगा। कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के लिए शनिवार को नजरबाग मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण चौधरी ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को एक शाम भारत माता के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय गांधी चौराहे पर भारत माता की भव्य आरती होगी तथा देशभक्ति से ओतप्रोत आर्केष्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम भी स्थानीय गांधी चौराहे पर किया जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि इस वर्ष वीर शिवाजी छात्र संघ के द्वारा लकी ड्रा कूपन रखा गया है, जिसमें प्रथम पुरूष्कार फ्रिज, िद्धतीय पुरूष्कार 32 इंची एलईडी टेलीविजन, तीसरा पुरूष्कार मिक्सी ग्राइंडर, चतुर्थ पुरूष्कार होम थियेटर, पंचम पुरूष्कार टेविल पंखा तथा छटवा पुरूष्कार प्रेस विजेताओं को दिया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक ने समस्त नगरवासियों से आव्हान करते हुए कहा कि भारत माता की आरती के साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में शामिलकर होकर कार्यक्रम को सफल बनाये। इस अवसर पर अध्यक्ष हर्षित जैन,सुरेन्द्र भोले चौरसिया, अविनाश देशमुख,विकास अहिरवार,अंशुल नायक, अजय कोरी, आनंद सिंह गौर, चेतन चौधरी, देव तिवारी, अरविंद रैकवार, मीडिया प्रभारी विजय रैकवार प्रमुख रूप से मौजूद थे।
टीकमगढ़ से प्रबंध संपादक जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ