झांसी। बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा में संचालित स्टोन क्रशर की दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक दो वर्षीय मासूूूम बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और सात घायलों को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहींं अभी भी कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है।
सूचना के अनुसार बरुआसागर के ग्राम प्रतापपुरा में एक स्टोन क्रशर संचालित है, जहां काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे। अचानक वहां एक दीवार का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य प्रारम्भ किया गया। सभी गम्भीर घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज उपचार के लिए भेजा गया। वहां एक दो वर्षीय मासूूूम बच्ची और चार मजदूरों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी अन्य सात का उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना पाकर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, डीआईजी और एसएसपी डॉ ओपी सिंह मौके पर मेडिकल कालेज पहुंचे और घायलों को देखा। साथ ही चिकित्सकों को उनके उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट संपादक देवेश गुप्ता
0 टिप्पणियाँ