शासकीय स्कूलों में काॅपी चैकिंग अभियान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की कापी चैक की रिपोर्ट देवेश गुप्ता

शासकीय स्कूलों में काॅपी चैकिंग अभियान
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उबोरा में छात्रों की कापी चैक की
जिले की 556 शालाओं में अधिकारियों ने किया निरीक्षण
==========================================
आज राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में छात्रों की कापी चेक की जाना थी। इसी क्रम मै आज निवाड़ी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के द्वारा माध्यमिक शाला उबोरा में छात्रों की कापी चेक की गई तथा छात्रों से सवाल किए गए।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री मुकेष श्रीवास्तव के द्वारा आज मा. शाला. उबोरा के छात्रों की काॅपी का अवलोकन किया गया। साथ ही छात्रों से किताब पढ़वायी गयी एवं गणित के प्रष्न किये गये और छात्रों के द्वारा समस्त प्रष्नों के जबाव दिये गये। इस दौरान साथ में जिला षिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा, सहायक संचालक श्री एसी वर्मा, डीपीसी निवाड़ी श्री राजेष कुमार पटैरिया एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
     ज्ञातव्य है कि संपूर्ण प्रदेश की भांति निवाड़ी जिले में भी स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आज सभी शासकीय स्कूलों में काॅपी चैकिंग का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्कूलों में काॅपी चैकिंग कार्य का निरीक्षण भी कराया गया। इसके तहत राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देषानुसार संपूर्ण म.प्र. में प्रत्येक मा./प्राथमिक शाला में अधिकारियों के द्वारा शाला में अध्यनरत एवं आज दिनांक को उपस्थित छात्र/छात्राओं के द्वारा आज दिनांक तक प्रत्येक विषय का जितना अध्याय का अध्ययन किया है उस विषय की काॅपी फेयर/रफ जो कार्य किया उसकी जांच अध्ययन कराने वाले शिक्षक के द्वारा की गयी या नहीं साथ ही छात्र द्वारा की गयी गलती का सुधार कराया गया कि नहीं अधिकारियों को संस्था में पहुंचकर जांच करनी थी जिसमें निवाड़ी जिले की 556 शालाओं में कलेक्टर निवाड़ी द्वारा प्रत्येक संस्था के लिये एक अधिकारी नियुक्त किया गया था।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV