शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत होटल एवं किराना दुकानों पर की कार्यवाही रिपोर्ट देवेश गुप्ता

निवाड़ी कलेक्टर के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तत्वाधान में आज निवाड़ी जिले के ओरछा तिगेला प्रतापपुरा मैं प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत तहसीलदार राजस्व विभाग खाद्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई जिसमें यादव होटल टेस्ट ऑफ इंडिया बालाजी किराना एवं वाकिफ किराना का निरीक्षण किया जिसमें यादव होटल एवं टेस्ट ऑफ इंडिया की किचन से दूध का सैंपल बालाजी किराना से गुलाब जामुन पाउडर का सैंपल वाकिफ किराना से तेल तथा दोनों किराना स्टोर पर सिलेंडरों मे गैस रिफिलिंग का कार्य किया जाता था डीपी में घरेलू गैस सिलेंडर सिलेंडर फिल्म के माध्यम से जयपुर की जाती थी मौके पर दुकान में 2 सिलेंडर तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत पंजीकृत किया गया इस कार्यवाही में रोहित वर्मा खाद्यबिभाग अधिकारी संदीप पांडे खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार पटेल एवं पुलिस बल मौजूद रहा



रिपोर्ट देवेश कुमार गुप्ता संपादक न्यूज़ 17
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV