पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया.के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब विक्रय करने वालो पर अलग अलग स्थानो पर छापामार कार्रवाई में 04 आरोपियो को पकड़ा जाकर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई*
टीकमगढ़.. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अवैध शराब विक्रय करने वालो एवं अवैध कार्यो मे लिप्त अपराधियों की धरपकड जारी है इसी तारतम्य में थाना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अनगढ़ा मे अवैध शराब का विक्रय चल रहा है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अनफासुल हसन एंव 320 अर्पित सेन आर शैलेन्द्र,आर सूरज, आर खडग सिह, आर चा. ब्रज एंव अन्य स्टाफ की एक टीम गठित की जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई की गई जिसमे 1- मजले उर्फ गोवर्धन पिता नत्थू यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम अनगढ़ा टीकमगढ़ 2- सोनू कुचबंदिया पिता इमरत कुचबंदिया उम्र 19 साल नि ग्राम अनगढ़ा टीकमगढ़ 3- लखन पिता आशाराम यादव उम्र 35 साल अनगढ़ा टीकमगढ़ 4- महेश पिता लक्ष्मी कडा नि अनगढ़ा टीकमगढ़ को शराब बेचते पकड़ा गया जिनके पास से अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब जप्त की जाकर पृथक पृथक आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई ।
टीकमगढ़.. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अवैध शराब विक्रय करने वालो एवं अवैध कार्यो मे लिप्त अपराधियों की धरपकड जारी है इसी तारतम्य में थाना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अनगढ़ा मे अवैध शराब का विक्रय चल रहा है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अनफासुल हसन एंव 320 अर्पित सेन आर शैलेन्द्र,आर सूरज, आर खडग सिह, आर चा. ब्रज एंव अन्य स्टाफ की एक टीम गठित की जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई की गई जिसमे 1- मजले उर्फ गोवर्धन पिता नत्थू यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम अनगढ़ा टीकमगढ़ 2- सोनू कुचबंदिया पिता इमरत कुचबंदिया उम्र 19 साल नि ग्राम अनगढ़ा टीकमगढ़ 3- लखन पिता आशाराम यादव उम्र 35 साल अनगढ़ा टीकमगढ़ 4- महेश पिता लक्ष्मी कडा नि अनगढ़ा टीकमगढ़ को शराब बेचते पकड़ा गया जिनके पास से अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब जप्त की जाकर पृथक पृथक आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई ।


0 टिप्पणियाँ