राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान नई दिल्ली एवं जिला पुलिस बल टीकमगढ़ का सेमिनार आयोजित

रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान टीकमगढ़




आज दिनांक 10:12 2019 को राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान नई दिल्ली एवं जिला पुलिस बल टीकमगढ़ के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में मादaक पदार्थों के दुर्व्यसन एवं नशा मुक्ति के संबंध में  एक वहत सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का आयोजन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एमएल चौरसिया की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें जिला पुलिस बल टीकमगढ़ के समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।समाज में जागरूकता लाने हेतु पुलिस की भूमिका एवं मादक पदार्थों के प्रभाव एवं उनको छोड़ने के लिए व्यापक तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए गए । व्याख्यानदाता जिला अस्पताल टीकमगढ़ से डॉक्टर विकास जैन सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग से श्री आरके पस्तोर  वैज्ञानिक अधिकारी डॉ प्रदीप यादव की एवं श्री नरेंद्र वर्मा टीआई मोहनगढ़ के द्वारा  व्याख्यान दिए गए।  कार्यक्रम में एसडीओपी टीकमगढ़ श्री सुरेश सेजवाल डीएसपी योगेंद्र सिंह परिविक्षाधीन डीएसपी हिमांशु कार्तिकेय रक्षित निरीक्षक दिनेश लत्या टीआई कोतवाली अनिल मौर्य एवं अन्य संस्थानों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन सुबेदार कुलदीप मिश्रा द्वारा किया गया।

इसी तत्वाधान में जिला पुलिस बल टीकमगढ़ एवं स्वास्थ्य विभाग टीकमगढ़ एवं सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला अस्पताल के सामने अस्पताल चौराहे के पास लोक गीत गाए और नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से नशा मुक्ति के लिए  संदेश प्रसारित किए गए।  इस नुक्कड़ सभा में लोकगीतों का प्रयोग कर समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु आवाहन किया गया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV