टीकमगढ़..पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई में 4 मोटर साईकिल. सात 7 मोबाईल फोन एंव नगदी सहित कुल मसरूका एक लाख 81 हजार 820 रू जप्त कर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई*
अधीक्षक के निर्देशन में जुआरियो सटोरियो एवं अवैध कार्यो मे लिप्त अपराधियों की धरपकड जारी है इसी तारतम्य में थाना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अरविंद दांगी अपने खेत मे बने टपरे मे जुआ खिला रहा है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अनफासुल हसन एंव आरक्षक 320 देशराज 322 अर्पित सेन 67 रामजी 867 सतीश आरक्षक संजय की एक टीम गठित की गई जो टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा तो कुछ जुआरी टपरे में लाइट की रोशनी में हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो आहट सुनकर भागने लगे जिन्हें हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1-विनोद सूत्र कार पिता घनश्याम सूत्र कार उम्र 30 साल निवासी बानपुर दरवाजा टीकमगढ़ 2-संजय पिता संतोष रैकवार उम्र 18 साल निवासी महेंद्र कूप कॉलोनी टीकमगढ़ 3- हेमंत सिंह पिता गजेंद्र सिंह गौर उम्र 18 साल निवासी महेंद्र कूप कॉलोनी टीकमगढ़ 4-नरेश उर्फ नीतू पिता प्यारेलाल रैकवार उम्र 27 साल निवासी महेंद्र कूप कॉलोनी टीकमगढ़ 5-मनीष पिता सतीश जैन उम्र 21 साल निवासी नरैया मोहल्ला टीकमगढ़ 6-जगदीश पिता छक्की लाल जोशी उम्र 32 साल निवासी बानपुर दरवाजा टीकमगढ़ 7-आशीष पिता राम गोपाल रजक उम्र 32 साल निवासी पुरानी टेहरी टीकमगढ़ 8-अरविंद पिता घासीराम दांगी उम्र 39 साल निवासी शक्ति टॉकीज टीकमगढ़ का होना बताया जिनके पास से 04 मोटरसाइकिल 07 मोबाइल फोन नगदी कुल मसरूका कीमती करीबन 01लाख 81 हजार 08 सौ 20रूपये जप्त किये गए जाकर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई ।
अधीक्षक के निर्देशन में जुआरियो सटोरियो एवं अवैध कार्यो मे लिप्त अपराधियों की धरपकड जारी है इसी तारतम्य में थाना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अरविंद दांगी अपने खेत मे बने टपरे मे जुआ खिला रहा है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अनफासुल हसन एंव आरक्षक 320 देशराज 322 अर्पित सेन 67 रामजी 867 सतीश आरक्षक संजय की एक टीम गठित की गई जो टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा तो कुछ जुआरी टपरे में लाइट की रोशनी में हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो आहट सुनकर भागने लगे जिन्हें हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1-विनोद सूत्र कार पिता घनश्याम सूत्र कार उम्र 30 साल निवासी बानपुर दरवाजा टीकमगढ़ 2-संजय पिता संतोष रैकवार उम्र 18 साल निवासी महेंद्र कूप कॉलोनी टीकमगढ़ 3- हेमंत सिंह पिता गजेंद्र सिंह गौर उम्र 18 साल निवासी महेंद्र कूप कॉलोनी टीकमगढ़ 4-नरेश उर्फ नीतू पिता प्यारेलाल रैकवार उम्र 27 साल निवासी महेंद्र कूप कॉलोनी टीकमगढ़ 5-मनीष पिता सतीश जैन उम्र 21 साल निवासी नरैया मोहल्ला टीकमगढ़ 6-जगदीश पिता छक्की लाल जोशी उम्र 32 साल निवासी बानपुर दरवाजा टीकमगढ़ 7-आशीष पिता राम गोपाल रजक उम्र 32 साल निवासी पुरानी टेहरी टीकमगढ़ 8-अरविंद पिता घासीराम दांगी उम्र 39 साल निवासी शक्ति टॉकीज टीकमगढ़ का होना बताया जिनके पास से 04 मोटरसाइकिल 07 मोबाइल फोन नगदी कुल मसरूका कीमती करीबन 01लाख 81 हजार 08 सौ 20रूपये जप्त किये गए जाकर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई ।



0 टिप्पणियाँ