जंप का जिला स्तरीय सम्मेलन 28 को रिपोर्ट जमील खान



टीकमगढ़।

पत्रकार संगठन जंप का िजला स्तरीय सम्मेलन 28 दिसम्बर को होटल अपूर्व में आयोजित िकया जा रहा है। बैठक की तैयारियों के संबन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक यूनिक विद्यालय के पास चकरा रोड पर आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की तैयारियों के संबन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के संभागीय संयोजक विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अलावा जिले के अनेक पत्रकारों ने शामिल होकर अपने विचार व्यक्त िकए। उन्होंेने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र सिंह राठौर केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन होंगे। इसके साथ ही विशेष अतिथि विधायक राकेश गिरी टीकमगढ़ एवं विधायक राहुल लोधी विधायक खरगापुर सहित अनेक प्रांतीय पदाधिकारी जंप मौजूद रहेंगें। बैठक में पत्रकार प्रदीप खरे, श्रीपाल नायक, नरेन्द्र सिंह परमार, अभय मोर, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेन्द्र जोशी, मुन्ना सोनी, अखंड यादव, सोनू विश्वकर्मा, पीयूष पटैरिया, अकरम खान, अशुमान रावत, अमित गौस्वामी, सत्तार बाबा, पुनीत सागर, नीरज जैन, जमील खान, आशीष राय, रिषभ खरे, अशोक मिश्रा, समीर खान, रूपेश जैन, राकेश भास्कर सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV